Tanhayee
PoetryAbhishek
Life presents you many opportunities at every stage, but those opportunities comes with a cost, the cost of loneliness.
आँखें खुली, मेरा ख्वाब टूट गया
मैं जिंदगी के संग-संग चलता गया
पग-पग पे अपनों से बिछड़ता गया
आँखें खुली, मेरा ख्वाब टूट गया
रुलाती रही जिंदगी
इक नये शहर में, नये ज़ख़्म देती रही जिंदगी
माँगा जो अपनी तन्हाई का हिसाब
चन्द सिक्कों का मुआवजा देती रही जिंदगी